CMS
23 Ranking Street, India principal@srtc.ac.in
logo

Sri Raghunandan Tiwari College, Dhamri GODDA

(A constituent unit of sido kanhu Murmu University, Dumka)

Contact Us

+91 9430388982

Mail Us

principal@srtc.ac.in

img

Department of Hindi

About

किसी भी भाषा के साहित्य के अध्ययन का प्राथमिक लक्ष्य ज्ञान परंपरा की गहराईयों में उतरना, अतीत को वर्तमान से और मनुष्य को मनुष्य से जोड़ने वाली चीजों का अध्ययन करना, मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा एवं उनके उन्नयन का प्रयास करना आदि होता है। हिंदी में ऑनर्स पाठ्यक्रम की संरचना और उसका स्वरुप भी इसी विशिष्ट ध्येय को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की आजीविका के लिए उपयोगी पहलुओं एवं इस सम्बन्ध में उनके कौशल विकास की दृष्टि भी इसमें स्पष्टतः दृष्टिगोचर होती है। भाषा विज्ञान, भाषा शिक्षण, सिनेमा अध्ययन, अनुवाद, कार्यालयी हिंदी, जनसंचार आदि हिंदी के विविध आयामों के व्यापक अध्ययन के माध्यम से विद्यार्थी अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं। यह पाठ्यक्रम आज की गतिशील परिस्थितियों को संबोधित करते हुए, छात्रों को एक हजार वर्षों में फैले हिंदी लेखन से परिचित कराता है और उन्हें जनसंचार से लेकर भाषा शिक्षण, अनुवाद और रचनात्मक लेखन आदि के क्षेत्र में दक्षता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी करता है। हिंदी से स्नातक करने के बाद विद्यार्थी स्नातकोत्तर करने के साथ इस विषय में स्नातक शिक्षक प्रशिक्षण, जनसंचार आदि के क्षेत्र में आगे की शिक्षा और आजीविका का विकल्प चुन सकते हैं। पटकथा एवं संवाद लेखन और अनुवाद जैसे क्षेत्रों में भी प्रवेश कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम के अध्ययन के माध्यम से लोक प्रशासन, राजभाषा जैसे आकर्षक क्षेत्रों में भी रोजगार की प्रचुर संभावना है। हिंदी विभाग विद्यार्थियों के भविष्य और सक्रियता को ध्यान में रखकर क्रियाशील रहता है। विभाग के प्राध्यापक पूरी तरह समर्पित एवं अनुभवी शिक्षाविद हैं जो विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं। विद्यार्थियों की अकादमिक प्रगति के साथ उनकी रुचि, व्यक्तित्व विकास और भविष्योंमुखी योजनाओं को लेकर वैयक्तिक रूप से उनका मार्गदर्शन करते हैं जिसमें करियर काउंसलिंग से लेकर अपनी-अपनी विशेषज्ञता के अनुरूप उनके उन्नयन क प्रयास करते रहते हैं।